GA4-314340326 Deoghar : बस स्टैंड के मुद्दे पर नगर आयुक्त से मिले झामुमो नेता सूरज झा

Deoghar : बस स्टैंड के मुद्दे पर नगर आयुक्त से मिले झामुमो नेता सूरज झा

* पुराने बस स्टैंड से आसपास के क्षेत्रों के लिए परिचालन शुरू करने का सुझाव

नगर आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखते झामुमो नेता सूरज झा।

Deoghar : झामुमो नेता सह समाजसेवी सूरज झा ने नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा से मुलाकात कर बस परिचालन ठप होने व पुराने बस स्टैंड के बंद होने से आम लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। साथ ही व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक सुझाव भी दिये। सूरज झा ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए हजारों की संख्या में यात्री प्रतिदिन आते हैं। इसमें वैसे भक्तों की संख्या काफी होती है, जो बसों से आते हैं। मपुराना मीना बाजार बस स्टैंड से परिचालन होने से भक्तों को मंदिर पहुंचने और मंदिर में पूजा करने के बाद वापस बासुकीनाथ जाने के लिए बस स्टैंड तक आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था। वहीं बाघमारा स्टैंड से जब पूर्णत: परिचालन होने लगेगा तो इससे पूरे शहर में टोटो, आटो का अंधाधुंध परिचालन होगा और शिवगंगा, मानसरोवर, हिंदी विद्यापीठ, बरमसिया, तिवारी चौक, विलियम्स टाउन समेत बाघमारा पहुंचने वाले रास्ते में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहेगी। स्थानीय निवासियों को भी आवागमन में परेशानी का सामना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बाघमारा बस पड़ाव से परिचालन निश्चित रूप से किया जाना चाहिए, लेकिन वहां से लंबी दूरी की बसों का परिचालन हो और पुराने बस स्टैंड से दुमका, गोड्डा, सारठ, सारवां, मधुपुर समेत आसपास के इलाके में बस का परिचालन किया जाए तो आम लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान नगर आयुक्त ने सूरज झा के सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना और विचार करने का आश्वासन दिया।




Deoghar: JMM leader Suraj Jha met the Municipal Commissioner on the issue of bus stand

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने