Deoghar : झारखंड लोकल बाॅडीज इम्प्लाईज फेडरेशन ने बस एसोसिएशन का समर्थन किया है। फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल ने इस बाबत उपायुक्त को पत्र लिखकर लोकल बसों का परिचालन पुनः पुराना मीना बाजार बस स्टैंड से कराने के लिए मांग किया है। उन्होंने कहा है कि संथाल परगना अत्यंत गरीब और पीछड़ा हक्षेत्र है।यहाँ के निवासी अपने जीवन यापन के लिए प्रतिदिन देवघर मजदूरी करने दूर दराज से मजदूर वर्ग कमाने के उद्देश्य से आते है जो आर्थिक रूप से अति पिछड़ा है। वह मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते है।उन्होंने उपायुक्त से तमाम मजदूरों की आर्थिक शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके जीवन यापन के लिए लोकल बसों का परिपालन पुराना मीना बाजार बस स्टैण्ड से अवश्य कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के विरोध में बस मालिकों के हड़ताल के कारण जितने भी ऑटो और मैजिक का परिचालन हो रहा है वो मजदूरों से मनमना भाड़ा वसूलते है जिसका भयंकर आर्थिक बोझ गरीब जो दैनिक मजदूरी करने वाले है पर पड़ता है।उन्होंने कहा है कि लोकल बसों का परिचालन पुराना मीना बाजार बस स्टैंड से करा कर मजदूरों को न्याय प्रदान करने की कृपा की जाय। क्योंकि बाघमारा से शहर में आने के लिए मजूदरों को पूर्व से दो गुणा भाड़ा भुगतान कर लाचारी में आना पड़ रहा है।संजय मंडल
Deoghar: Letter to DC, demand for operation of local buses from the old stand
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.