निकाली गई नगर शोभायात्रा सह प्रभातफेरी
 |
भगवान महावीर का अभिषेक करते जैन समाज के लोग। |
Deoghar : स्थानीय श्री दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को भगवान महावीर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले सुबह में प्रभात फेरी शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए जैन मंदिर पहुंची। प्रेमचंद जैन प्रीतम जैन उत्तम जैन ने मंदिर पहुंचकर भगवान महावीर का जन्माभिषेक किया। वहीं शांतिधारा पवन जैन धैर्य जैन काला ने किया। मौैके पर सामूहिक भक्ति भाव से दैनिक पूजा भगवान महावीर पूजा संपन्न हुई। शाम में आरती पालना झुलाने का कार्यक्रम हुआ। जिसके बाद सामूहिक महावीर चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज की महिला-पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया, जिसमें प्रमुख रूप से झारखंड राज्य दिगंबर जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, जैन मंदिर के अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष प्रमोद जैन, सुरेश छाबड़ा, सुमित जैन, मंत्री सुरेश पाटनी, सहमंत्री विवेक जैन, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर पाटनी, पवन जैन काला, सौरव जैन, अशोक जैन, अजीत जैन. डॉ आनंद जैन, वसंत जैन, विनोद जैन, शीतल जैन, निखिल जैन, सिद्धार्थ जैन, जौली जैन, सम्मेद जैन, सन्नी जैन, अमित जैन, ज्ञानचंद्र जैन, नमन जैन, नरेंद्र इंजीनियर,बहादुर सिंह कोठारी, राजीव जैन, संतोष जैन, अभिनव जैन, प्रेमचंद जैन, राजेश वैद्य, प्रमिला जैन, सीमा जैन, इंद्रा जैन, कीर्ति जैन, कल्पना जैन, शशि जैन, मीना जैन, रेणु जैन, सरिता जैन, प्रीति जैन, निर्मला जैन, क्रांति जैन शामिल हैं।
 |
महावीर जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा सह प्रभात फेरी में जैन समाज की महिलाएं। |
Deoghar: Lord Mahavir's birth anniversary celebrated, devotees performed Abhishek
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.