Deoghar : नगर आयुक्त ने निगम इलाके में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। इसमें अभियंत्रण शाखा के सहायक अभियंता और सभी कनीय अभियंताओं ने भाग लिया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 15 वें वित्त आयोग के मद के चयनित कुल 16 तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य में सिर्फ पांच कार्य का एकरारनामा संवेदक द्वारा कयिा गया है और काम शुरू कयिा गया है, जो काफी निराशाजनक है। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि वैसे संवेदक जो अभी तक एकरारनामा नहीं किए हैं, वे तीन दिनों के भीतर एकरारनामा करना सुन्श्चिित करें, अन्यथा अग्रधन राशि जब्त करते हुए आवंटित कार्य रद्द कर दी जाएगी। इस संदर्भ में सभी संवेदकों को नोटिस जारी किया गया है।समीक्षा बैठक करते नगर आयुक्त।
Deoghar: Out of 16 ponds renovation work has started on only 5, notice issued to contractors
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.