* स्टैंड स्थानांतरण के विरोध में दूसरे दिन भी बस मालिकों की हड़ताल जारी
![]() |
नए बस स्टैंड में खड़ी सुल्तानगंज जाने वाली बसें। |
बसों का परिचालन सुचारू रूप से हो रहा है : डीसी
डीसी विशाल सागर ने बताया कि बाघमारा आईएसबीटी से दूसरे दिन भी बसों का परिचालन सुचारू रूप से सुबह से लेकर रात हो रहा है, जिससे देवघर से राज्य और राज्य के बाहर के विभिन्न शहरों तक सीधी और सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी। इसके अलावा नया स्टैंड न केवल यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी नई दिशा देगा।
Deoghar: Passengers' problems increased due to strike, only buses going to Sultanganj are running from the new stand
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.