Deoghar : जरमुंडी निवासी सेवानिवृत शिक्षक दिलीप कुमार मिश्र का निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे। 2022 में जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसरा से रिटायर हुए थे। दुमका कोर्ट में अधिवक्ता भी थे। देवघर श्मशान में उनका अंतिम संस्कार हुआ। दिलीप मिश्र का ससुराल बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के पास है और उनके ससुर का नाम स्व. हरिशंकर पंडित है। वर्तमान में स्व. मिश्र के दो साले छविशंकर पंडित और रविशंकर पंडित हैं। वहीं दिलीप मिश्र की पत्नी पत्नी दुर्गा कुमारी भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया (जरमुंडी प्रखंड) की सेवानिवृत शिक्षिका हैं। स्व. मिश्र अपने पीछे पत्नी दुर्गा कुमारी, पुत्र चंदन कुमार, तीन पुत्री मोना, आर्या और ऋचा समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर परिजन, अधिवक्ता और स्कूल परिवार ने शोक जताया है।दिलीप मिश्रा (फाइल फोटो)
Deoghar: Retired teacher passes away, condolence expressed
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.