Deoghar : डीसी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर, मधुपुर एवं नगर निगम क्षेत्र में कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, ताकि आम लोगों को गर्मी के मौसम में पेयजलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं का सामना न करना पड़े। ऐसे में देवघर नगर निगम के द्वारा पेयजल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए दिवाकर चौधरी, कार्यपालक अभियंता, मोबाइल-9304583101, रंजीत सिंह, सहायक नगर आयुक्त, मोबाइल-7909025973, हिमांशु शेखर, नगर मिशन प्रबंधक, मोबाइल-9939874989, पारस कुमार, सहायक अभियंता, मोबाइल-7562012239, सूरज रस, सहायक घटक, मोबाइल-9572322252, सुमन वर्मा, कनीय अभियंता, मोबाइल-9934970904, सदाशिव जेजवाड़े, पेयजल सहायक मोबाइल-9234867717, नरेश कुमार साह, पेयजल सहायक सहयोगी मोबाइल -7870109763 है। साथ ही नगर निगम के कंट्रोल रूम 9508112201 पर कॉल कर पेयजल से जुड़ी समस्या का समाधान किया जा सकता हैं।
पानी की समस्या होने पर देवघर अनुमंडल के लोग इन्हें फोन करें
इसके अलावा देवघर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत देवघर प्रखंड के लिए अमित कुमार, कनीय अभियंता 8709504733 व चन्द्रशेखर कुमार सिंह, कनीय अभियंता 8017633738, देवीपुर प्रखंड के लिए मो. जैनुल हक कनीय अभियंता 9852302768, मोहनपुर प्रखंड के लिए गोपाल दास, कनीय अभियंता 7004116299 व सूरज कुमार नंदन, कनीय अभियंता 6290304452, सारवां प्रखंड के लिए शैलेश सुमन, कनीय अभियंता 7808816500 व चंदन कुमार, कनीय अभियंता 8292839891, सोरायठाढ़ी प्रखंड के लिए रितेश कुमार मेहता, कनीय अभियंता 6200778774 एवं प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष (06432-355005) सुकेश कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक 9709278496 व प्रभुदयाल सिंह, निम्न वर्गीय लिपिक 7667473741 है।
मधुपुर अनुमंडल के लोग इन्हें फोन करें
मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर ग्रामीण के लिए चंदन कुमार सिंह कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा सं.-2 (ग्रामीण) मधुपुर 9572558609, अमरेंद्र कुमार कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा सं.-2 बुढ़ई 8210363923, करौं प्रखंड के लिए हसन अख्तर कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा- करौं 9540199364, मारगोमुंडा प्रखंड के लिए आशीष कुमार कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा- मारगोमुंडा 8770132625, सारठ प्रखंड के लिए चंदन कुमार दास कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा सं.-2, सारठ 8936899253 व अजित कुमार रविदास कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा सं-1, सारठ 6204200339 एवं मारगोमुंडा के लिए राजकिशोर महतो कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा पालोजोरी 9942193290 पर पेयजल समस्या से जुड़ी अपनी शिकायत दर्ज करा कर समाधान करा सकते हैं।
बिजली की समस्या के लिए इन्हें फोन करें
बिजली की समस्या दूर करने के लिए देवघर कंट्रोंल रूम नंबर 7463972204, पीएसएस डाबरग्राम 9471397775, पीएसएस देवघर कॉलेज 8580194416, पीएसएस बैजनाथपुर 8540091787, पीएसएस सत्संग 9973926734, पीएसएस नंदन पहाड़ 8986702164, पीएसएस मोहनपुर 8084950662, पीएसएस जमरो 7782944243, पीएसएस रोहिणी 9608975160, पीएसएस देवीपुर 8863083866, पीएसएस सकरीगली 9341666833, पीएसएस मानीकपुर 6206199972, पीएसएस घसको 9341672610, पीएसएस असनपुर 9470988369, पीएसएस रिखिया 8292184679, पीएसएस बड़ा भिरखी 9334881461 एवं पीएसएस बड़ा नौखिल का 8864082954 नंबर जारी किए गए हैं।
Deoghar: With the onset of summer, the electricity and water crisis deepened in the district, helpline number released
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.