* नगर आयुक्त ने बुलाई बैठक, सभी शाखाओं को तैयारी में जुट जाने का दिया निर्देश
* निगम क्षेत्र में बिजली, पानी, सफाई-शौचालय आदि की व्यवस्था का जायजा लेंगे अधिकारी
![]() |
श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर बैठक करते नगर निगम के अधिकारी। |
Deoghar : बैद्यनाथधाम में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्र्रावणी मेले (11 जुलाई से 9 अगस्त तक) की तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है। नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने सफाई शाखा के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि श्रावणी मेला 2025 की तैयारी से संबंधित विभिन्न क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार सभी क्षेत्रों में मजबूती से तैयारी करे, ताकि बाबा नगरी वाले शिवभक्तों को पिछले वर्ष से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। निगम के सहायक अभियंता पारस कुमार को निर्देश दिया गया है कि श्रावणी मेला क्षेत्र के सभी वार्ड का निरीक्षण कर सभी पथों का एवं रोड, नल से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं की फाइल नगर आयुक्त के समक्ष रखे, ताकि समय से पहले सभी का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य कराया जा सके । श्रावणी मेला में आने वाले विभिन्न स्थलों के शौचालय का निरीक्षण करने का भी निर्देश अभियंता शाखा को दिया गया। विद्युत शाखा के सहायक अभियंता कमलेश सोरेन को निर्देश दिया गया कि कांवरिया पथ पर सभी प्रकार के पथ प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट एवं अन्य प्रकार की लाइट की मरम्मत के साथ नए आवश्यकता वाले स्थलों का सूची तैयार करे। उक्त बैठक में सहायक नगर आयुक्त रणजीत कुमार सिंह, नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा, सतीश कुमार दास, मनीष कुमार तिवारी, नगर मिशन प्रबंधन कौशल किशोर, सहायक अभियंता सूरज उरांव, सहायक अभियंता पारस कुमार, सहायक अभियंता कमलेश सोरेन, अर्बन प्लानर मंजू कुमारी, कुणाल खवाड़े, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर एवं सभी कनीय अभियंता, योजना शाखा के संतोष कुमार एवं शंकर चक्रवर्ती उपस्थित थे।
Deoghar: World famous Shravani fair from July 11, Municipal Corporation busy in preparations
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.