GA4-314340326 देवीपुर : कस्तूरबा विद्यालय के 7वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत, स्कूल में कई छात्राएं बीमार

देवीपुर : कस्तूरबा विद्यालय के 7वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत, स्कूल में कई छात्राएं बीमार

* छात्र की मौत के कारण का खुलासा नहीं, जांच में ड्यूटी पुलिस

मामले की जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार

Deoghar : जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के पहरीडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा मधु कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल के बाहर परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बावजूद उसे समय पर उचित इलाज नहीं मिला, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं स्कूल की वार्डन ने इन आरोपों को गलत बताया है। वार्डन के अनुसार, छात्रा सुबह थोडी अस्वस्थ थी, जिसके बाद परिजनों को तुरंत सूचित कर बच्ची को सौंप दिया गया। मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है।घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर और बुढ़ई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं, स्कूल में कुछ और बच्चियों की तबीयत बिगड़ने की खबर है, जिनका इलाज मौके पर पहुंची मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है। स्थिति को सामान्य बताया जा रहा है, लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। देवीपुर के सीओ, बीडीओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी स्कूल में मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है फिलहाल छात्रा की मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। परिजनों का आरोप है कि स्कूल की व्यवस्था ठीक नहीं है और वहां खान-पान समेत अन्य चीजों पर प्रबंधन का ध्यान है। इस कारण कई छात्राएं बीमार पड़ी है और एक की मौत हो गई है।


Devipur: Suspicious death of a 7th class student of Kasturba Vidyalaya, many students in the school are ill


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने