GA4-314340326 डॉ. सुनील खवाड़े बने ऑल इंडिया फेरडेशन ऑफ टीचर्स आर्गेनाइजेशन के काउंसिल मेंबर

डॉ. सुनील खवाड़े बने ऑल इंडिया फेरडेशन ऑफ टीचर्स आर्गेनाइजेशन के काउंसिल मेंबर

 

Deoghar : झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ. सुनील खवाड़े को ऑल इंडिया फेरडेशन ऑफ टीचर्स आर्गेनाइजेशन का काउंसिल मेंबर चुना गया है। यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया फेरडेशन ऑफ टीचर्स आर्गेनाइजेशन विश्व के 141 देशों के संगठनों से संबद्धता प्राप्त है। काउंसिल मेंबर के रूप में चयनित होने पर डॉ. सुनील खवाड़े को बहुत बधाई। आशा है कि वे आगे शिक्षकों की समस्या के समाधान की दिशा में काम करेंगे।


Dr. Sunil Khavade became the council member of All India Federation of Teachers Organization

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने