* एसपी माइंस चितरा के जीएम से खास बातचीत
![]() |
एके आनंद, महाप्रबंधक, एसपी माइंस चितरा |
गत वर्ष 372 करोड़ रुपए का हुआ था मुनाफा
एसपी माइंस चितरा के महाप्रबंधक एके आनंद ने बताया कि बीते वर्ष कोलियरी में कोयले का उत्पादन काफी हुआ था। उत्पादन का लक्ष्य 16 लाख टन था, जिसके एवज में 17 लाख 54 हजार कोयले का उत्पादन हुआ था और 372 करोड़ का मुनाफा भी हमलोगों ने दिया था। इस साल जमीन संबंधी समस्या, ग्रामीणों की वंशावली के कारण उत्पादन में समस्या आ रही है, जिसके कारण लक्ष्य प्राप्त करने थोड़ी परेशानी हो रही है। लेकिन हमलोग दस प्रतिशत निगेटिव ग्रोथ में हैं और प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा कोयले का उत्पादन करे।
सहरजोरी की ओर बढ़ेगा खदान
इसके अलावा दमगढ़ा समेत चितरा मौजा के कई घरों को हटाना है। कोलियरी के विस्तार के बाद चितरा कोलियरी का उत्पादन अपने चरम पर होगा। आने वाले वर्ष में हमलोग उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। 2025-26 में भी हमलोगों का उत्पादन लक्ष्य बढ़ाया गया है। आउटसोर्सिंग के चालू होने के बाद उत्पाद स्वत: बढ़ जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी हमलोग 2.5 एमटीवाई में चल रहे हैं। आगे चार एमटीवाई करने की योजना है। इसके लिए सीएमपीडीआई ने एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। चार एमटीपाई के प्रोजेक्ट रिपोर्ट को कोल इंडिया का एप्रूवल मिलने के बाद माइंस सहरजोरी की ओर बढ़ेगा।
सीएसआर के तहत हो रहे कई काम
सीएसआर के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए महाप्रबंधक आनंद ने कहा कि डीसी की ओर आने वाले प्रस्तावों पर अमल किया जाता है। ज्यादातर हाईमास्ट टावर लाइट लगाने का प्रस्ताव आता है, जिसे शत-प्रतिशत पूरा किया जाता है। साथ ही चार एंबुलेंस कोलियरी प्रबंधन के पास उपलब्ध है। इसका उपयोग कर्मचारी के अलावा क्षेत्र के मरीजों के लिए होता है। उन्हें एंबुलेंस के जरिए हायर सेंटर ले जाया जाता है। सीएसआर के तहत हेल्थ कैंप भी लगाया जाता है, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया जाता है। कैंप में लोगों को मुफ्त इलाज के साथ दवा भी दी जाती है। दो कैंप लगाए जा चुके हैं, तीसरा पालोजोरी में लगाने की तैयारी है।
ECL News: Currently 2.5 MVI coal is being produced, after expansion it will increase to 4 MTI: General Manager
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.