Deoghar : साइबर थाने की पुलिस ने देवीपुर के पसारपुर जंगल में छापेमारी कर आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 10 मोबाइल और 15 सिम बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सिकंदर दास, जितेंद्र दास, अनुज दास, विशाल दास, संदीप दास, वीरेंद्र दास (छहों लखनुआ, मधुपुर), बासुकी पंडित (बिराजपुर, पथरड्डा), विजय कुमार मंडल (बुढ़िसारे, बेंगाबाद, गिरिडीह) शामिल हैं। एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को उक्त गैंर के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद साइबर थाने के का इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, दारोगा प्रफुल्य कुमार मांझी और देवीपुर थानेदार संदीप कृष्णा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी कराई गई, जिसमें पुलिस को उक्त सफलता मिली। पुलिस की आरंभिक जांच में पता चला कि उक्त ठग कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे। साथ ही गुगल, फोन-पे कस्टमर केयर तथा पीएम किसान योजना, एसबीआई क्रेडिट कार्ड का लिंक भेजकर उससे ठगी करते थे।
इन तरीकों से करते थे ठगीपुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीन तरीकों से ठगी करते थे। गुगल पर अपना मोबाइल नंबर कस्टमर केयर के नाम पर अपलोड कर देते थे। जब कोई किसी कंपनी या विभाग के कस्टमर केयर का नंबर गुगल पर सर्च करके लेता था तो वह फोन ठग को जाता था। जिसके बाद ठग कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों से उनकी गोपनीय जानकारी लेकर आॅनलाइन ठगी करते थे। साथ ही फोन-पे, पेटीएम, कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक का झांसा देकर और एयरटेल पेमेंट बैंक का पदाधिकारी बनकर एयरटेल थैंक्स एप के जरिए ठगी करते थे।Eight arrested for cheating people by sending links of PM Kisan Yojana and SBI credit card |
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.