silli(ranchi) साइंस ओलिंपियाड फाउन्डेशन द्वारा आयोजित नेशनल साइंस ओलिंपियाड परीक्षा में संत माईकल+2 स्कूल, मूरी के 32 बच्चो ने स्वर्ण पदक लाकर स्कूल का गौरव बढ़ाया। जिसमे कक्षा प्रथम से बारहवी तक के बच्चो ने भाग लिया था। मंगलवार को विद्यालय परिसर में सभी विजेता बच्चो को स्वर्ण पदक एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के निर्देशक राकेश कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के परीक्षा छात्र छात्राओ के स्वर्णिम विकास में सहायक होते हैं। उन्हें खुद को बेहतर साबित करने का मौका भी मिलता है। स्कूल के प्रधानाचार्य सीएल प्रजापति एवं प्रबंधक डॉ. रूपेश कुमार ने सभी सफल प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। इस मौके पर अजय चीक बराईक, वंदना कुमारी, मनीषा सिंह, जयंत कुमार, सीमा झा, संजुक्ता सिंह देव, आस्था साहू, डौली कुमारी, प्रीति नंदा, प्रतिमा कुमारी, मंजू कुमारी समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.