सोलर पंप से किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने में मिलेगी मदद
![]() |
खेतों में जाकर किसानों की समस्या सुनतीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की। |
मांडर प्रखंड कार्यालय में बैठक कर अफसरों को दिए दिशा-निर्देश
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गांव के लाभुकों से योजना से संबंधित जानकारी और लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक रहने की जरूरत है। सोलर पंप से खेत में लगी फसल का पटवन आसानी से होता है। लाभुक इस योजना का लाभ लेकर सिंचाई के लिए अब तक किए जा रहे खर्च की बचत कर सकते है। अब किसानों को फसल के पटवन के लिए बिजली या डीजल पर होने वाले खर्च से निजात मिलेगी। झारखंड में यह पहला मौका है, जब किसान समृद्धि योजना के धरातल पर उतरने से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। मंत्री ने मांडर प्रखंड कार्यालय में जाकर अफसरों के साथ बैठक की। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में गति लाने और लाभुकों की संख्या बढ़ाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया।
![]() |
1.80 लाख रुपए मूल्य के दो-दो सोलर पंप किसानों को सिंचाई के लिए दे रही राज्य सरकार। |
Farmer's prosperity scheme in Jharkhand will reduce the cost of crop irrigation: Shilpi Neha Tirkey
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.