Deoghar : साइबर थाने की पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया जंगल में मंगलवार को छापेमारी कर साइबर ठगी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच मोबाइल फोन और आठ सिम बरामद हुए हैं। जब्त दो सिम पर पहले से प्रतिबिंब एप पर शिकायत दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों में कमल हसन (कुशमाहा, खागा), भोला मंडल (जगाडीह, करौं), अजीत दास, संजीत दास (दोनों चोरमारा, सारठ) और बिट्टू दास (दुधवाजोरी, सारठ) शामिल हैं। एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को इस गैंग के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा और दारोगा विशेश्वर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी कराई गई तो पुलिस को उक्त सफलता मिली। पुलिस की आरंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार साइबर ठग कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक और सरकारी पदाधिकारी बनकर और गुगल पर अपना नंबर कस्टमर केयर के रूप में अपलोड कर ठगी करते थे। कस्टमर केयर और सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर, पीएम किसान योजना के लाभुकों से ठगी करते थे।
इन तरीकों से करते थे ठगी
आरोपियों के पास से बरामद सिम और मोबाइल की जांच से पता चला है कि तीन अलग-अलग तरीकों से ठगी की जा रही थी। पहला पीएम किसान योजना के लाभुकों को फर्जी लिंक भेजकर ठगी करना, दूसरा फोन-पे, पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करते थे। तीसरा एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेते एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट कार्ड को बंद कर देते थे और कार्ड को पुन: चालू कराने के नाम पर ठगी करते थे।
Five arrested for cyber fraud by posing as government officers from PM Kisan Yojana beneficiaries
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.