GA4-314340326 बीएयू के रांची फॉरेस्ट्री कॉलेज के स्टूडेंट्स ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, धरने पर बैठे

बीएयू के रांची फॉरेस्ट्री कॉलेज के स्टूडेंट्स ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, धरने पर बैठे

फोटो : बीएयू के फॉरेस्ट्री कॉलेज में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे वानिकी स्नातक छात्र। (KANKE NEWS)। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के रांची फॉरेस्ट्री कॉलेज के स्टूडेंट्स ने सोमवार से अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सुबह से ही छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट का ताला खुलने नहीं दिया। वहीं हाथों में तख्तियां लिए हुए धरने बैठ गए। झारखंड वानिकी स्नातक संघ के नेतृत्व में छात्र जेपीएससी द्वारा सहायक वन संरक्षक तथा वन क्षेत्र पदाधिकारी के पदों पर होने वाली नियुक्तियों की अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता को वानिकी स्नातक किए जाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही झारखंड राज्य वन विकास निगम लिमिटेड में वनोपज निरीक्षक और वनोपज अधिदर्शक के पदों पर भी वानिकी स्नातकों को नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं। बताते चलें लंबे समय से छात्र अपनी इन मांगों को लेकर सीएम, विभागीय मंत्री, सचिव और जेपीएससी के अधिकारियों से मिलकर न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता को वानिकी स्नातक किए जाने की मांग कर रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों में इन दक्ष वानिकी स्नातकों की ही नियुक्तियां इन पदों पर होती हैं। राज्य सरकार द्वारा एक वानिकी स्नातक तैयार करने पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। किंतु उनका सीधा नियोजन नहीं होने के कारण राज्य को उनकी विशेषज्ञता का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के बोर्ड आफ मैनेजमेंट के सदस्य गुलजार अहमद इसको राज्य का सीधा- सीधा नुकसान बताते हुए छात्रों की मांगों को पूरा किए जाने का खुलकर समर्थन करते हैं। छात्रों ने कहा कि उनकी मांगे पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने