GA4-314340326 Giridih : 163 एंबुलेंसक्रमी हड़ताल पर, मरीज परेशान

Giridih : 163 एंबुलेंसक्रमी हड़ताल पर, मरीज परेशान

6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 108 एंबुलेंस के 163 चालक-कर्मी

हड़ताल की वजह से खड़ी एंबुलेंस।

Giridih : गिरिडीह जिले के 37 एंबुलेंस सेवा से जुड़े 163 एंबुलेंस चालक और कर्मियों ने शुक्रवार को हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। ईएसआई, पीएफ और मानदेय समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर गिरिडीह स्टेडियम के बाहर एंबुलेंस के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्मियों द्वारा बताया गया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा जिसका प्रभाव जिले के स्वास्थ्य सेवा पर भी पड़ रहा है। धरने पर बैठे एंबुलेंस के चालक व कर्मियों ने बताया कि 4 फरवरी से सम्मान फाउन्डेशन नामक नई कंपनी के अंतर्गत सभी अपनी सेवा दे रहे हैं। मगर कंपनी द्वारा 108 एंबुलेंस में अपनी सेवा दे रहे 163 कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है जिससे घर पर आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है कर्मियों ने बताया कि उन्हें होली, ईद, सरहुल और रामनवमी किसी भी त्योहारों में वेतन नहीं दिया गया जिससे घर चलाने की समस्या उत्पन्न हो गई है और वह भूखमरी के कगार पर हैं। वहीं एक कर्मी ने बताया कि वेतन भुगतान नहीं होने के कारण बच्चों के स्कूल में एडमिशन व किताबें खरीदने तक की पैसे उनके पास नहीं है। जिसके कारण बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं ऐसे में उनके पास धरने में बैठने के अलावा कोई और रास्ता नहीं दिख रहा है। कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक यह धरना जारी रहेगा। इस दौरान बबलू कुमार तांती, मनोज कुमार, पुष्प लता सोरेन, प्रमिला सोरेन, मुकेश रजक, विकास कुमार, किशोर कुमार, अजय ठाकुर, प्रवीण कुमार, रविंद्र कुमार आदि समेत कई चालक व कर्मी मौजूद थे।

Giridih: 163 ambulance workers on strike, patients troubled

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने