GA4-314340326 Giridih News : केजेपी ने तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के गेट पर टांगा जूता-चप्पल

Giridih News : केजेपी ने तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के गेट पर टांगा जूता-चप्पल

* मेन गेट पर ढाई घंटे तक दिया धरना
* रजिस्टर 2 की सत्यापित प्रतिलिपि की मांग को लेकर आंदोलन कर रही केजेपी
* मामले में 150 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हैं एफआईआर 

तिसरी ब्लॉक कार्यालय के मेन गेट पर जूता-चप्पल टांगकर प्रदर्शन करते केजेपी के कार्यकर्ता। 

Giridih : रजिस्टर 2 की सत्यापित प्रतिलिपि की मांग को लेकर तिसरी में किसान जनता पार्टी ने एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया है। गुरुवार को किजपा के दर्जनों महिला व पुरुष पारम्परिक हथियार व मांदर, नगाड़ा आदि लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे। इसकी सुचना मिलने पर कर्मियों ने पहले ही ब्लॉक के मेन गेट में अंदर से ताला जड़ लिया ताकि कोई धरनार्थी भीतर न घुस पाए। जिसके बाद मांग कर रहें लोगों ने जूते और चप्पल की माला बनाकर मेन गेट ने लटका दिया साथ ही झाड़ू और फूल की माला भी लगाई। वहीं अंचलाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसके पश्चात वे लोग वहीं धरने पर बैठ गए। हालांकि लगभग ढाई घंटे बाद उनलोगों ने स्वयं उठकर धरना समाप्त कर दिया। बताते चलें कि रजिस्टर 2 की प्रमाणित की मांग को लेकर लगभग 14 महीनो से किसान जनता पार्टी आंदोलनरत है। कभी धरना तो कभी सड़क जाम कर रजिस्टर 2 की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर बीते 20 मार्च और 27 मार्च को लगभग 6-6 घंटे तक सड़क जाम किया गया था। वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भी धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं सड़क जाम मामले में अंचल के सीआई सुधाकर शर्मा के लिखित शिकायत पर तिसरी थाना कांड संख्या 25/25 के तहत लगभग 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जा चुका है।




Giridih News: KJP hung shoes and slippers at the gate of the Tisri block cum zonal office

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने