GA4-314340326 Giridih : पुल निर्माण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार को घंटों बंधक बनाए रखा

Giridih : पुल निर्माण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार को घंटों बंधक बनाए रखा

* हरलाडीह पुलिस के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण
* ठेकेदार गणपत राय ने स्वीकार किया कि लापरवाही हुई है, तोड़कर दोबारा सही तरीके से किया जाएगा काम

 गुस्साए ग्रामीणों को ,समझाती पुलिस।

Giridih : गिरिडीह जिला के पीरटांड़ प्रखंड में सरकारी विकास कार्यों में अनियमितताएं कोई नई बात नहीं है। बुधवार को बिरगड्डी गांव में पुल निर्माण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने एक ठेकेदार को घंटो बैठाए रखा। पुल निर्माण में अनियमितता पर ग्रामीणों का आक्रोश चार महीने पहले बड़कीटांड़ और बिरगड्डी के बीच नदी पर विशेष प्रमंडल द्वारा करीब दो करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य शुरू किया था लेकिन शुरुआत से ही इसमें अनियमितताएं पाए जाने लगीं। पहले भी दो बार ग्रामीणों ने विरोध किया, आश्वासन मिला लेकिन सुधार की बजाय निर्माण कार्य में और लापरवाही बरती गई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता गया। मंगलवार को गांव के दर्जनों लोग एकत्रित हुए और जब तक काम में सुधार नहीं होगा, तब तक निर्माण कार्य रोकने का फैसला लिया। इसके बाद बुधवार को जब ठेकेदार गणपत राय पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और सवालों की झड़ी लगा दी। करीब दो घंटे तक ग्रामीण उनसे जवाब मांगते रहे। स्थिति बिगड़ते देख किसी ने हरलाडीह ओपी को सूचना दी। इसके बाद एएसआई सिमोन केरकेट्टा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालात ऐसे थे कि पुलिस को भी यह मानना पड़ा कि पुल का काम बेहद घटिया हो रहा है। बुनियाद में सरिया बाहर दिख रही थी, गिट्टी खुली हुई थी और सरिया की मोटाई भी मानकों से कम थी।ग्रामीणों की मांग थी कि ठेकेदार खुद स्वीकार करे कि काम में गड़बड़ी हुई है और सुधार का ठोस आश्वासन दे। ठेकेदार गणपत राय ने स्वीकार किया कि लापरवाही हुई है और गलत काम को तोड़कर दोबारा सही तरीके से किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में गांव की महिलाएं भी बढ़-चढ़कर शामिल थीं, जिन्होंने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय लोग भी इस लापरवाही में मिले हुए हैं।पुल निर्माण में सुधार का आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए, लेकिन अब निगरानी का भी इंतजाम कर दिया गया है। यह घटना प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि विकास कार्यों में लापरवाही अब आसान नहीं होगी।

ठेकेदार ने मुंशी पर मढ़ा सारा दोष

घटना की सूचना मिलते ही झामुमो नेता राजू ठाकुर और अशोक हेम्ब्रम भी मौके पर पहुंचे। ठेकेदार गणपत राय ने सफाई देते हुए कहा कि “मुंशी की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी, लेकिन अब से निर्माण कार्य में सुधार किया जाएगा। मुझे किसी ने बंधक नहीं बनाया था।”सहायक अभियंता प्रमोद कुमार ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और वे साइट पर जाकर निरीक्षण के बाद ही कोई बयान देंगे। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण प्रदीप कुमार महतो, लगन राम महतो, फूलचंद मरांडी, नकुल महतो, संतोष कुमार महतो, धनेश्वरी देवी, मुकेश राय, सीताराम हांसदा, डालचंद राय, त्रिवेणी महतो और योगेश हांसदा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।



Giridih: Villagers held the contractor hostage for hours over irregularities in bridge construction

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने