GA4-314340326 गिरिडीह के खुशी मार्ट में भीषण अलगली, मां-बेटी जिंदा जली

गिरिडीह के खुशी मार्ट में भीषण अलगली, मां-बेटी जिंदा जली

* प्रारंभिक जांच में आग लगने का शॉट सर्किट माना जा रहा 
* खुशी हाल में ही सीए की परीक्षा की तैयारी करने घर आई थी
* दमकल से आग पर काबू नहीं होता देख खोरीमहुआ, धनबाद व कोडरमा से दमकल की अतिरिक्त टीम बुलाई पड़ी

थर्ड फ्लोर पर लगी आग को बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम।
Amit Sahay / Giridih : पचंबा के मारवाड़ी मोहल्ला में रविवार की रात करीब दो भीषण अगलगी में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। मोहल्ले के एक मकान के थर्ड फ्लोर पर स्थित खुशी मार्ट में अचानक आग लग गई। पलभर में आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। पड़ोसियों ने पुलिस के साथ मिलकर घर के चार सदस्यों को बचा गया, लेकिन मां संगीता डालमिया (45 वर्ष) और उनकी बेटी खुशी डालमिया (22 वर्ष) आग में फंसी रह गईं। दोनों जिंदा जल गईं। खुशी कोलकाता में रहकर सीए (चार्टड अकाउंटेंट) की तैयारी कर रही थी। कुछ दिन पहले ही वह परीक्षा की तैयारी करने घर आई थी। अगलगी की सूचना जैसे ही उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ .बिमल कुमार दल बल के साथ पहुंचे। मोहल्ले के युवकों के साथ पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार भी आग बुझाने में जुॉ गए। जिला मुख्यालय से दमकल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। दूसरी तरफ सदर एएडीओ  श्रीकांत विस्पुते के साथ एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, अंचलाधिकारी मो असलम, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पचंबा इंस्पेक्टर के अलावा कई अफसर आग बुझाने में जुट गए। अधिकारियों ने घटनास्थल पर दमकल से आग पर काबू नहीं होता, देख खोरीमहुआ, धनबाद और कोडरमा से दमकल की अतिरिक्त टीमें बुलाईं। दमकल की गाड़ियां एक के बाद एक पानी भरकर लाती रहीं और आग को बुझाने का प्रयास जारी रहा। लगभग 7-8 घंटे तक आग को बुझाने का काम चला।

अग लगने डेढ़ घंटे के बाद सबसे पहले मकान मालिक घर से निकाला गया

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात लगभग 2 बजे खुशी मार्ट में आग लगा है। आग लगने की पीछे की वजह शॉट सर्किट बतायी जा रही है। युवकों के साथ मिलकर मकान के अंदर गए और अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरु किया। एक-डेढ़ घंटे के बाद सबसे पहले मकान मालिक सीताराम डालमिया के पुत्र दिनेश डालमिया को निकाला गया। फिर सीताराम और उनकी पत्नी किरण डालमिया को निकाला गया, लेकिन दिनेश की पत्नी और बेटी का पता नहीं चला. कई घंटे तक प्रशासन, स्थानीय युवकों और दमकल की टीम ने खोजबीन की, लेकिन दिनेश की पत्नी और बेटी को बचाया नहीं जा सका। 

घटनास्थल पर पहुंचे राज्य सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू।

दमकल के पास कुछ संसाधन की कमी है, उसे ठीक किया जाएगा: मंत्री

सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मंत्री ने पूरे मामले की जानकारी ली और अधिकारियों को कई निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि बहुत ही हृदय विदारक घटना है. स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन ने पूरा प्रयास किया। लेकिन दो की जान चली गई। उन्होंने कहा कि दमकल के पास कुछ संसाधन की कमी है, उसे ठीक किया जाएगा।



Horrible fire in Giridih's Khushi Mart, mother and daughter burnt alive

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने