* प्रारंभिक जांच में आग लगने का शॉट सर्किट माना जा रहा
* खुशी हाल में ही सीए की परीक्षा की तैयारी करने घर आई थी
* दमकल से आग पर काबू नहीं होता देख खोरीमहुआ, धनबाद व कोडरमा से दमकल की अतिरिक्त टीम बुलाई पड़ी
![]() |
थर्ड फ्लोर पर लगी आग को बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम। |
अग लगने डेढ़ घंटे के बाद सबसे पहले मकान मालिक घर से निकाला गया
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात लगभग 2 बजे खुशी मार्ट में आग लगा है। आग लगने की पीछे की वजह शॉट सर्किट बतायी जा रही है। युवकों के साथ मिलकर मकान के अंदर गए और अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरु किया। एक-डेढ़ घंटे के बाद सबसे पहले मकान मालिक सीताराम डालमिया के पुत्र दिनेश डालमिया को निकाला गया। फिर सीताराम और उनकी पत्नी किरण डालमिया को निकाला गया, लेकिन दिनेश की पत्नी और बेटी का पता नहीं चला. कई घंटे तक प्रशासन, स्थानीय युवकों और दमकल की टीम ने खोजबीन की, लेकिन दिनेश की पत्नी और बेटी को बचाया नहीं जा सका।
![]() |
घटनास्थल पर पहुंचे राज्य सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू। |
दमकल के पास कुछ संसाधन की कमी है, उसे ठीक किया जाएगा: मंत्री
सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मंत्री ने पूरे मामले की जानकारी ली और अधिकारियों को कई निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि बहुत ही हृदय विदारक घटना है. स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन ने पूरा प्रयास किया। लेकिन दो की जान चली गई। उन्होंने कहा कि दमकल के पास कुछ संसाधन की कमी है, उसे ठीक किया जाएगा।
Horrible fire in Giridih's Khushi Mart, mother and daughter burnt alive
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.