GA4-314340326 आईआईएम ने डिमरा व रासाबेड़ा में लगाया स्वास्थ्य

आईआईएम ने डिमरा व रासाबेड़ा में लगाया स्वास्थ्य

 

चिकित्सकों की टीम 
Angara(ranchi) आईआईएम रांची के तत्वावधान में डिमरा व रासा गांव में बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर को सीएचसी अनगड़ा ने सहयोग किया। रोगियों की डॉ. स्वाति कुमार (दंत चिकित्सक), डॉ. संतोष कच्छप (मेडिसिन), बरखा मिंज और आशा कार्यकर्ता तारा देव ने किया। कुल 65 रोगियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। रोगियों को आवश्यक दवा, आवश्यक परामर्श, एवं रेफरल प्रदान किया गया। शिविर का नेतृत्व रवीश (आईआईएम रांची) ने किया। रवीश ने कहा कि इस तरह के सामूहिक प्रयास से दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल हैं। शिविर को सफल बनाने में आईआईएम रांची के आईपीएम छात्र सेजल, अलीशा, प्रणव, एलेक्स और किसलय का योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने