Deoghar : कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि संविधान बचाओ अभियान के तहत तीन मई को रांची में हो रही महारैली से यह संदेश देने का काम करेंगे कि भाजपा नीत नरेंद्र मोदी सरकार देश के संविधान को छिन्न-भिन्न करने का काम कर रही है। संविधान के तहत आम लोगों को मिले अधिकार को केंद्र सरकार छीनने का काम कर रही है। देश के संविधान को मजबूती देने के लिए बनी संवैधानिक संस्थाएं ईडी, सीबीआई, न्यायपालिका, आईटी, चुनाव आयोग को कैद कर उसकी स्वच्छंदता छीना जा रहा है।
विरोधी नेताओं को दबाने के लिए ईडी का उपयोग
प्रदीप यादव बुधवार को स्टेशन रोड स्थित न्यू ग्रैंड होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ईडी का उपयोग विरोधी नेताओं को दबाने के लिए सरकार कर रही है। नेशनल हेराल्ड मामले में सभी जानते हैं कि उसमें एक भी पैसे और एक इंच जमीन का लेन-देन नहीं है। फिर भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी को चार्जशीटेड किया गया। दलित, पिछÞड़ा, आदिवासियों के आरक्षण पर प्रश्न चिह्न लगाया जाता है। यहां तक की न्यायपालिका को भी डराने का काम किया जा रहा है। एक साधारण सांसद सुप्रीम कोर्ट को चुनौती दे रहा है। उस सांसद ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के कारण ही देश में गृह युद्ध हो रहा है। यह बयान सिर्फ उस सांसद का नहीं है, बल्कि उनके नेताओं के इशारे पर दिया गया बयान है और जब सांसद के बयान पर पूरे देश में थू-थू हुई तो भाजपा उस बयान से पल्लू झाड़ लेती है। कांग्रेस का मानना है कि अगर सचमुच में भाजपा निशिकांत दुबे के बयान से अलग है तो पार्टी उनकी बर्खास्तगी की अनुशंसा लोकसभा अध्यक्ष से करे। तब यह माना जाएगा कि भाजपा सचमुच में उस बयान से अलग है। अन्यथा यह माना जाएगा कि भाजपा की मिलीभगत से न्यायपालिका को डराने-धमकाने के लिए इस प्रकार का बयान दिया जा रहा है, ताकि न्यायपालिका भी भयभीत होकर केंद्र सरकार के इशारे पर चले। इन सब बातों को लेकर कांग्रेस विरोध दर्ज करती है और संविधान बचाओ रैली का आयोजन हो रहा है।
आंतकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे केंद्र सरकार
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रदीप यादव ने कहा कि यह निंदनीय घटना है और भारत सरकार से मांग करते हैं कि आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। जम्मू-कश्मीर सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले में आतंकियों को बख्शा नहीं जाए। जो भी सरकार उक्त घटनाओं के विरोध में कदम उठायेगी, कांग्रेस उस सरकार के साथ खड़ी रहेगी।
If BJP is really different from Nishikant's statement then it should recommend the dismissal of the MP: Pradeep Yadav
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.