GA4-314340326 मासू के एक दिवसीय शिव मंडा पूजा में निकाला कलश यात्रा

मासू के एक दिवसीय शिव मंडा पूजा में निकाला कलश यात्रा

मासू में पूजा करते
angara(ranchi)  मासू गांव में बुधवार को एक दिवसीय शिव मंडा पूजा को लेकर 351 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाला। जमुवारी स्थित स्वर्णरेखा नदी के बेलिया दाह धाम से जल का उठाव किया गया।  भगवान भोलेनाथ की जय घोष और माता पार्वती की जयकारा से पूरा गांव गुंजायमान हुआ। अर्जुन गोस्वामी ने पूजा संपन्न कराया। आयोजन को सफल बनाने में गोपाल महतो, अध्यक्ष मूलू महतो, ग्राम प्रधान देवराज पाहन, मदरा मुंडा, कारीनाथ महतो, जगरनाथ महतो, विशेश्वर मुंडा, अमरनाथ महतो, तेजनाथ महतो, लालसाई मुंडा, बैजनाथ महतो, रामनाथ महतो, शिवनारायण महतो, हीरालाल महतो आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने