फोटो: कोकदोरो में पहलगामघटना का विरोध करते मुस्लिम समाज के लोग। कांके। प्रखंड के कोकदोरो गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने रविवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पुरजोर विरोध किया तथा इसकी कड़ी भर्त्सना की। सदर अब्दुल मजीद अंसारी ने कहा कि धर्म पूछ कर निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या करना पूरी तरह गैर इस्लामिक है। कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों तथा उनको प्रश्रय देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई भारत सरकार करे। देश का प्रत्येक मुसलमान भारत सरकार के साथ खड़ा है। जुटे सभी लोगों ने पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवादियों को बढावा देने के कार्य की भी निंदा की। इस मौके पर मेराज अंसारी, तबारक हुसैन,मुखिया उज्ज्वल,अफरोज आलम,सुल्तान आदिल,मोहम्मद परवेज आलम,अजहर आलम, हाजी अजीज अंसारी,अफजल हुसैन, रुहुल अमीन, साजिद अंसारी सहितअन्य लोग उपस्थित थे।
कांके कोकदोरो में मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम घटना की निंदा की, सरकार से की कारवाई की मांग
Kanke
0
Tags
Kanke News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.