Kanke (Ranchi) : कांके प्रखंड के दुबलिया गांव में गुरुवार को सरनास्थल की घेराबंदी कार्य का चंदवे पंचायत के मुखिया गुरुचरण मुंडा ने शिलान्यास किया। सरनास्थल का खाता नंबर 48 , प्लॉट नंबर 957 व 979, रकबा 7.37 एकड़ की घेराबंदी पर कुल 39 लाख रुपए खर्च होंगे। यह रकम झारखंड सरकार का कल्याण विभाग वहन करेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में समाजसेवी एवं जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक संदीप उरांव, समाजसेवी निशा उरांव, ग्राम प्रधान सतीश तिग्गा, वार्ड सदस्य पार्वती देवी, सुषमा देवी, रोहित उरांव, विक्रम उरांव, बाहा उरांव, बहादुर उरांव, सुनील उरांव, विनोद उरांव, सचिन कुजूर, सोमारी देवी, प्रीति देवी समेत गांव के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।शिलान्यास करते मुखिया गुरुचरण मुंडा।
Mukhiya Gurucharan Munda laid the foundation stone for the fencing work of the Sarnasthal in Dubaliya
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.