* एएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर शुरू
Deoghar : एएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 एवं 5 की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ। इसका उदघाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस युवाओं के सर्वांगीण विकास में एक प्रभावशाली मंच प्रदान करता है। अत: इस तरह के शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पूरे जोश एवं उत्सुकता के साथ अपनी सहभागिता देनी चाहिए। डॉ. अरविंद झा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ज्ञान विज्ञान को जन सामान्य से जोड़ने की कड़ी का काम करते हैं। इसलिए आवश्यक है की इस प्रकार के शिविर में और ऐसे ही अन्य कार्यक्रमों में भी पूरे उत्साह से हिस्सा ले और स्वयं को भविष्य के लिए तैयार करें। मौके पर डॉ. किरण पाठक ने सभी स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज को देने योग्य बने। डॉ. पुष्पलता ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि सात दिवस का यह शिविर स्वयंसेवकों को नित नवीन ज्ञान और अनुभव प्रदान करेगा जो उन्हें योग्य एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा बताते हुए डॉ. भारती प्रसाद ने बताया की इकाई एक एवं पांच के अंतर्गत रूपसागर एवं चांदपुर गांव को गोद लिया गया है, जिसके अंतर्गत स्वयंसेवक गांव में जाकर उन्हें विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक करेंगे और विशेष कर ग्रामीण युवाओं को मुख्य धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित भी करेंगे। इसके अलावा सातों दिन विभिन्न विषयों पर बौद्धिक सत्र के अंतर्गत स्वयंसेवक विशेषज्ञों के अनुभव एवं ज्ञान के द्वारा नई-नई जानकारियां एवं भविष्य के लिए नए अवसर को तलाश करने में सफल रहेंगे। मौके पर शिवनंदनी ने स्वागत गीत तथा श्रवण ने भजन गया। वहीं रिया ने नृत्य प्रस्तुत किया। उदघाटन समारोह में डॉ. कुमारी पामेला, संगीता हेंब्रम, डॉ. अस्मिता हेंब्रम, डॉ. पूनम दयाल, आशा बेसरा, सोनू कुमार मेहता, कॉलेज के प्रधान सहायक धीरेंद्र कुमार राय, वीणा, अंजलि, प्रिया, साक्षी, सुमति, पुष्पा, तृप्ति, अर्पण, खुशी, शैला, राखी, शिवरंजनी, तनु, स्नेहा, बसंती, तृप्ति, विनय, राहुल, सुमित, रूद्र, बबलू, अनंत, दीपक, मनीष, अमित, शुभम, अविनाश, अमित, राहुल, अमर, प्रिंस, चेतन, शुभम, युवराज, शैलेश, अर्पित, बिट्टू, आनंद समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
NSS is an effective platform for the all-round development of youth: Principal
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.