GA4-314340326 गांडेय में नौ दिवसीय नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर शुरू

गांडेय में नौ दिवसीय नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर शुरू

* विधायक कल्पना सोरेन ने किया शिविर का शुभारंभ
* चेन्नई से आए डॉक्टरों की टीम द्वारा मोतियाबिंद की निःशुल्क सर्जरी की जाएगी
* चलंत चिकित्सा वाहन सेवा, सड़क, स्वास्थ्य केंद्र एवं पेयजल योजनाओं सहित कई लोक परियोजनाओं का लोकार्पण

शिविर का उद्घाटन करतीं विधायक कल्पना सोरेन।
Giridih : गांडेय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नौ दिवसीय नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसका आयोजन शंकर नेत्रालय एवं बोकारो ओल्ड जेव्रियन्स एलुमिनी ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से किया है। इस दौरान कल्पना सोरेन ने चलंत चिकित्सा वाहन सेवा, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र एवं पेयजल योजनाओं सहित अनेक लोक हितकारी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना ने कहा कि गांव-गांव तक विकास पहुंचाना और जनसेवा को मजबूत करना ही मेरी प्राथमिकता है। नौ दिवसीय इस निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में चेन्नई से आए चिकित्सकों की टीम द्वारा दृष्टिदोष से पीड़ित मरिजों के आंखों की जांच व मोतियाबिंद होने पर निःशुल्क सर्जरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांडेय में पहली बार विजय शंकर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है।  इस शिविर से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा।  सैकड़ों जरूरतमंदों की आंखों की जांच और नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। ट्रस्ट के सामाजिक प्रतिबद्धता कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने सराहा, जिसमें उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल थे। ट्रस्ट के संस्थापक अरविन्द चोपड़ा और अध्यक्ष महेश गुप्ता के नेतृत्व में वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में की गई निःस्वार्थ पहल, आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने की मिसाल बन रही है। 


Nine day eye checkup and operation camp started in Gandey





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने