GA4-314340326 निशिकांत दुबे किसी की इज्जत नहीं करते: डॉली शर्मा

निशिकांत दुबे किसी की इज्जत नहीं करते: डॉली शर्मा

 * कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा पहुंचीं देवघर, बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की

बाबा मंदिर में पूजा करके निकलतीं डॉली शर्मा।

Deoghar : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा ने सोमवार को देवघर पहुंची और बाबा बैद्यनाथ कामना लिंग की पूजा अर्चना की। देवघर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात वो सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंची तथा बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। दर्शन पूजा पुरोहित पंडा हलचल झा ने कराया। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉली शर्मा ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ से देश की खुशहाली, सुख समृद्धि एवं अमन चैन के लिए कामना की। गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर टिप्पणी करने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि निशिकांत दुबे का हमेशा चाल, चरित्र और चेहरा रहा है कि वे किसी की भी इज्जत नहीं करते। यह सुप्रीम कोर्ट की जो अवमानना उन्होंने की है, सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जो बोले हैं, यह भाजपा के दो नेताओं की सहमति से दी गई है। सब जानते हैं कि भाजपा के सिर्फ दो व्यक्ति से ही देश चलता है, और उन दोनों के बगैर कोई कुछ कह नहीं कह सकता है और हमें लगता है कि यह बयान उन दोनों की सहमति से ही निशिकांत दुबे द्वारा बाहर आई है। लेकिन, यह बड़े ही खेद का विषय है कि एक सांसद द्वारा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पर ऐसी टिप्पणी करना। उनको खुद यह पता नहीं है कि एक चुने हुए सांसद के द्वारा कब और कहां क्या बोलना चाहिए। उनका अनर्गल बयानबाजी करना काम है। कांग्रेस प्रवक्ता बाबा वैद्यनाथ का दर्शन-पूजा करने के बाद पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने सीधे धनबाद के लिए निकल गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के साथ जिला महासचिव -सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय के साथ अन्य मौजूद थे।



Nishikant Dubey does not respect anyone: Dolly Sharma



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने