GA4-314340326 मधुपुर में वक़्फ बिल का विरोध, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-झारखंड में लागू होने नहीं देंगे

मधुपुर में वक़्फ बिल का विरोध, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-झारखंड में लागू होने नहीं देंगे

- बिल के खिलाफ अल्पसंख्यकों ने सड़क पर उतर कर किया प्रदर्शन

कार्यक्रम को संबोधित करते स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारीष

Deoghar :  मधुपुर के लालगढ़ मोहल्ले में शुक्रवार को वक़्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में उपस्थित जनता ने इस बिल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार की नीयत पर गंभीर सवाल उठाए। इसकी सूचना मिलते ही झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी लालगढ़ पहुंचे। उन्होंने लोगों से कहा कि यह बिल मुसलमानों की जमीन को हड़पने की भाजपा सरकार की साजिश है। मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर मुसलमानों के धार्मिक स्थलों और वक़्फ की संपत्तियों पर कब्जा जमाना चाहती है, लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि झारखंड में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।  कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी इस अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि वह वक़्फ बोर्ड की जमीनें जबरन हड़प लेगी, तो यह उसकी भारी भूल है। जिस तरह राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हमने किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने पर मजबूर किया था। ठीक उसी तरह यह बिल भी रद्द करवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और एकजुट होकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि झारखंड सरकार इस बिल को अपने राज्य में लागू नहीं होने देगी और हर हाल में वक़्फ की संपत्तियों की रक्षा करेगी।  मौके पर जियाउल हक उर्फ टार्जन ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अब जब मंत्री इरफान अंसारी स्वयं आपके बीच आ चुके हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मंत्री जी इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे और हर हाल में आपका हक दिलाकर ही दम लेंगे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और झारखंड सरकार पर विश्वास रखने का आग्रह किया।


Opposition to Waqf Bill in Madhupur, Health Minister said- will not allow it to be implemented in Jharkhand

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने