GA4-314340326 पिठोरिया घटना : विरोध में साढ़े चार घंटे तक जाम रहा पिठोरिया चौक, दो आरोपी गिरफ्तार

पिठोरिया घटना : विरोध में साढ़े चार घंटे तक जाम रहा पिठोरिया चौक, दो आरोपी गिरफ्तार

पिठोरिया चौक जाम करते आदिवासी समाज के लोग।

 Ranchi : पिठोरिया थाना क्षेत्र के  हेठ बालू गांव में मंगलवार को सरहुल जुलूस पर समुदाय विशेष द्वारा किए गए हमले के विरोध में आदिवासी लोगों ने गुरुवार को पिठोरिया के आंबेडकर चौक को जाम कर दिया। ये लोग मारपीट पाहन और जुलूस में शामिल लोगों से करनेवालों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। दरअसल, सरहुल जुलूस के दौरान गांव में हुई मामूली लड़ाई के बाद आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में जुटकर समुदाय विशेष के लोगों ने जुलूस में शामिल सरना समाज के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इससे सरना आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है। जनजाति सुरक्षा मंच के संदीप उरांव, सोमा उरांव और केंद्रीय सरना समिति के अजय तिर्की ने बुधवार को हेठ बालू गांव में जाकर पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की थी। साथ ही, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद गुरुवार को सुबह 8 बजे आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में पिठोरिया चौक पर पहुंचे और जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे। वे पुलिस के ढुलमुल रवैए से नाराज हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पैसा लेकर रांची जिले में थानेदारों की पदस्थापना की जा रही है। इस कारण अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पहले कांके चौक पर दिनदहाड़े श्रीमहावीर मंडल कांके के अध्यक्ष अनिल महतो टाइगर की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस अभी तक मामले का खुलासा भी नहीं कर सकी है। एसआईटी गठित की गई है, जिसमें उन अधिकारियों का ही सहारा लेना पड़ रहा है जिनको कुछ दिनों पहले बिना किसी ठोस कारण के हटा दिया गया था। अब तो लोग पुलिस के वरीय अधिकारियों की कार्यशैली पर ही सवालिया निशान खड़ा करने लगे हैं कि वे ही रांची की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर अंकुश नहीं लगाना चाहते।

डीएसपी के आश्वासन पर हटाया जाम, अजय तिर्की का किया विरोध 

दोपहर 12: 30 बजे आदिवासी समाज के लोगों ने पिठोरिया के आंबेडकर चौक से जाम हटा लिया। डीएसपी अमर कुमार पांडेय और थाना प्रभारी अभय कुमार ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का करने भरोसा देते हुए सहयोग करने का आग्रह किया। कहा कि धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने सहित अन्य सुसंगत धाराओं के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। जाम में पहुंचे अजय तिर्की का स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों ने विरोध भी किया। कहा कि उनको इस मामले में किसी प्रकार की राजनीति नहीं चाहिए।

विरोध के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

आदिवासी समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद पिठोरिया पुलिस पर दबाव पड़ा। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दिया। जेल भेजे गए आरोपियों के नाम आरिफ अंसारी और ज़ाकिर अंसारी है।


यह भी पढ़ें : आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम


Pithoria incident: Pithoria Chowk remained jammed for four and a half hours in protest

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने