रामनवमी-चैती नवरात्र को लेकर एसडीओ ने अफसरों संग की बैठक
![]() |
जिले के अफसरों के साथ बैठक करते एसडीओ। |
Amit Sahay / Giridih : रामनवमी , चैती नवरात्र पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। आगामी त्योहारों को शांति, समाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा के साथ मनाने को लेकर आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी, श्रीकांत या विस्पुते की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित हुई। मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, गिरिडीह अनुमंडल क्षेत्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह, समाज के गणमान्य नागरिक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध
बैठक में आमलोगों की सुरक्षा, जुलूस मार्गों की सुरक्षा, ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी, अफवाहों की रोकथाम, सुगम यातायात व्यवस्था, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य, सफाई, पेयजलापूर्ति, सोशल मीडिया के सद्धपयोग आदि आवश्यक सुविधाओं को लेकर चर्चा की। वहीं डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी से सामाजिक समरसता, भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दायित्व सौंपे गए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही त्योहारों के मद्देनजर हर समय अलर्ट और तैयार रहने को कहा। साथ ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध को लेकर निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का उपद्रव व अफवाह फैलाने वाले असमाजिक व अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
डिजिटल व इंटरनेट मीडिया पर पैनी नजर
अनुमंडल पदाधिकारी, श्रीकांत या विस्पुते ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टग्राम, एक्स, युट्यूब, वेबसाइट, पोर्टल जैसे डिजिटल और इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है। डिजिटल और इंटरनेट मीडिया की सूक्षमता से कई स्तरों पर निगरानी रखी जा रही है। किसी शरारती या असामजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिष करने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। भ्रामक और अपुष्ट खबरों का सत्यान प्रशासन से जरूर कराएं, ताकि जिले में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहे।
Ram Navami procession in Giridih will be monitored with CCTV and drone cameras
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.