Kanke (Ranchi): बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) में मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया। स्टूडेंट्स और स्टाफ ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित कार्तिक उरांव की प्रतिमा के पास से शोभायात्रा निकाली, जो भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद विवि के मेन गेट के पास स्थित सरना स्थल तक गई। सरना स्थल पर पाहन ने विधि-विधान के साथ पूजा की। जिसका समन्वयन छात्र अरविंद उरांव ने किया। एग्रीक्लचर कॉलेज के सभागार में विद्यार्थियों ने गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुल सचिव डॉ. शैलेश चट्टोपाध्याय सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरहुल केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने, सामूहिकता को बढ़ावा देने और जीवन के पुनर्जागरण का प्रतीक है। कार्यक्रम को डॉ. एमएस मलिक, डॉ. डीके शाही, डॉ. जगरनाथ उरांव तऔर डॉ. बीके अग्रवाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीएस महतो ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रामप्रसाद मांझी ने किया।शोभायात्रा निकालने से पूर्व कार्तिक उरांव की प्रतीमा के समक्ष खड़े स्टूडेंट्स, विवि स्टाफ व शिक्षक।
![]() |
शोभायात्रा में शामिल बीएयू के स्टूडेंट्स व स्टाफ। |
Sarhul celebrated with great pomp in BAU, grand procession taken out
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.