silli(ranchi) डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में नर्सरी से कक्षा II तक के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल में एडमिशन लेने वाले नए बच्चों के अभिभावकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या बी शरण ने समेत अभिभावकों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। आगंतुक अभिभावकों का स्वागत स्कूली छात्रों ने स्वागत गीत गाकर किया। स्कूल के छात्र व छात्राओं ने इस अवसर पर गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांधा। इंडक्शन कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा से लेकर 11वी कक्षा तक के नए अभिभावक व नए नामांकित बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अभिभावकों का स्वागत करते हुए स्कूल के प्राचार्या बी शरण ने नए अभिभावकों से परिचय प्राप्त किया व स्कूल के छात्रों के महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों को समय पर स्कूल में छात्रों को भेजने के लिए अनुरोध किया। साथ ही उन्हें अनुशासन में रहकर पढाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को साफ-सुथरे ड्रेस व स्कूल बैग में संबंधित किताब के साथ भेजने का आग्रह किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ उनका परिचय भी कराया गया। इंडक्शन कार्यक्रम के तहत उपस्थित अभिभावकों को उनके बच्चों के विभिन्न कक्षाओं का सिलेबस व स्कूल रुटीन भी उपलब्ध कराकर वितरण किया गया। इस दौरान संगीत म्यूजिकल चेयर समेत कई खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षक शंभू नाथ मुखर्जी तथा विजय मंडल शिक्षिकाएं नैना कांदू, खुशबू शर्मा, मोनालिसा सेनगुप्ता, अंकिता शर्मा, ज्योति कुमारी, और श्वेता शाह का योगदान सराहनीय रहा। समापन कार्यक्रम में प्राचार्या बी. शरण ने प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षक शंभू नाथ मुखर्जी तथा विजय मंडल शिक्षिकाएं नैना कांदू, खुशबू शर्मा, मोनालिसा सेनगुप्ता, अंकिता शर्मा, ज्योति कुमारी, और श्वेता शाह का योगदान सराहनीय रहा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.