* बाबा बैद्यनाथ के श्रृंगार पूजा में शामिल हुए
* मंदिर प्रांगण में धर्मसभा को संबोधित किए
* तीन दिवसीय 26वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर में होंगे शामिल
![]() |
बाबा मंदिर परिसर में शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती। |
Deoghar : गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्रीमज्जगद्गुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती चार दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को देवनगरी पहुंचे। शंकराचार्य ने गुरुवार शाम में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ के श्रृंगार पूजा में शामिल हुए और उनका दर्शन किया। वहीं वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित धर्म सभा को भी शंकराचार्य ने संबोधित किया। शंकराचार्य ने अपने उद्बोधन के माध्यम से धर्म के गूढ़ रहस्यों से आम सनातनियों को अवगत कराया। उन्होंने कई प्रश्नों के उत्तर भी मंच से दिए। इस अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, नरेंद्रनाथ ठाकुर सहित अन्य द्वारा शंकराचार्य का अभिवादन करते हुए बाबा वैद्यनाथ की तस्वीर, रुद्राक्ष की माला आदि भेंट किया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार से पुरी पीठ के शंकराचार्य के सान्निध्य में 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का आयोजन डाबर ग्राम के मैहर गार्डेन में हो रहा है। आनंद वाहनी बिहार, बंगाल की अध्यक्षा निभा प्रकाश के अनुसार प्रत्येक वर्ष गुरुदेव का साधना शिविर किसी न किसी शहर में लगता है। इस वर्ष यह शिविर बाबानगरी देवघर में लग रहा है। शिविर 2 सत्र होगा। प्रथम सत्र में साधना और दूसरे सत्र में फिर सभी अनुयायी इसको गुरुदेव के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। मुख्य रूप से इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रहित और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करना है। कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा। उसमें आम नागरिक भी आमंत्रित होंगे। वहीं दूसरे सत्र में आनंद वाहनी, आदित्य वाहिनी और पीठ परिषद जैसे जुड़े संस्था के सदस्य उपस्थित होंगे।
Shankaracharya Nischalananda Saraswati reached Deoghar, will stay for four days
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.