kanke (Ranchi): श्रीश्री महावीर मंडल पिठोरिया का पुनर्गठन हुआ है। बुधवार को श्रीदुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में सर्वसम्मति से कृष्ण कुमार चौरसिया को अध्यक्ष चुना गया। राम प्रसाद गोप महामंत्री, बबलू महतो कोषाध्यक्ष, राहुल साहू सह कोषाध्यक्ष, सिकंदर नायक सचिव, सिकंदर नायक, संजय महतो सहसचिव, विनोद कुमार रजक, दीपक चौरसिया, अनिल केसरी, अरुण केसरी, कृष्णा नायक, सतीश रजक , धनुषधारी स्वर्णकार, शिवदास वर्मा, राजेश गोप, पूरन गोप, विकास मुंडा, राम लगन महली, श्रवण गोप, शंकर मेहता संरक्षक बनाए गए हैं। वहीं ओमप्रकाश रजक, विजय गोप, बसंत चौरसिया, विनोद महतो , टार्जन गोप, बादल गोप, विक्की महतो , नागेश्वर गोप, प्रकाश ठाकुर , रतन गोप, संजय मुंडा , बलराम मुंडा, सूरज मुंडा, दीपक दास, सुधीर महतो, रतन राम, ऋषभ मिश्रा, महेश गोप, रंधीर केशरी, अभिषेक जायसवाल, रितेश दीपक, शक्ति जायसवाल, विक्की गोप, शिव प्रसाद गोप उपाध्यक्ष, संतोष साहू, विक्की साहू, छोटू नायक, चेतन ठाकुर, कन्हैया केसरी, बसंत कसेरा, अभिषेक ठाकुर, विजय जायसवाल, राहुल जयसवाल, ऋषभ साहू, अजय नायक, सोनू रॉय, संदीप गोप, कुंदन गोप, सूरज साहू, कृष्णा जायसवाल संगठन मंत्री, संजीत सोनी, गौतम ठाकुर, सूरज महली, किशोर महली, रविंद्र साहू, रुपेश महतो, चंदन स्वर्णकार, राम शर्मा मंत्री, राम शर्मा, गौतम ठाकुर, प्रदीप पहान, कुंदन साहू, शुभम सोनी, माधव महली , कन्हैया कसेरा प्रचार मंत्री, मुकेश राय रंजीत केसरी, मुरारी केसरी चिकित्सा प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं, विश्वनाथ बैठा, शिवदास वर्मा , शंकर केसरी, नरेश केसरी, कुमुद रजक, विकास मुंडा, पूरन गोप, रतन गोप निर्णायक, प्रमोद केसरी, पंकज रजक, अमर ठाकुर, संदीप केसरी अखाड़ा स्वागत अध्यक्ष, सुजीत केसरी, रामकृष्ण मिश्र, विजय गोप, आकाश सोनी, सुमित केसरी , नितेश ठाकुर मीडिया प्रभारी बनाए गए हैं। कृष्ण कुमार चौरसिया।
5 अप्रैल को पिठोरिया चौक से निकलेगी शोभायात्रा
इस कमेटी की देखरेख में 05 अप्रैल को महाअष्टमी की झांकी सह शोभायात्रा पिठोरिया चौक से संध्या सात बजे निकाली जाएगी। छह अप्रैल को नवमी अखाड़ा निमंत्रण मोटरसाइकिल शोभा यात्रा महाराणा प्रताप चौक से दोपहर दो बजे निकाली जाएगी एवं झंडा मिलन समारोह बाजार टांड़ पिठौरिया में शाम पांच बजे से होगा। वहीं सात अप्रैल को दशमी के अवसर पर अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता दोपहर दो बजे से श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण पिठौरिया में आरम्भ होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अखाड़ों को नगद पुरस्कार , तलवार शील्ड एवं झंडा देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मंगलवार को थाना क्षेत्र के बालू गांव में सरहुल जुलूस शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए दोषियों पर कारवाई की मांग को गई। वहीं वरीय समाजसेवी सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल महतो टाइगर की हत्या की भर्त्सना करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
t
Shri Shri Mahavir Mandal Pithoria reorganized, KK Chaurasia became president
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.