* मोहनपुर में पुलिस के जन शिकायत कार्यक्रम में आए कई मामले
* एसपी ने सभी मामले के समाधान और अग्रतर कार्रवाई का दिया निर्देश
* कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के बीच तालमेल स्थापित करना : आईजी
![]() |
कार्यक्रम में डीआईजी क्रांति कुमार, देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ रवि कुमार व अन्य। |
10 से 4 बजे तक चालान से बालू उठाव करे : एसडीओ
मौके पर एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में बालू एवं जमीन से जुड़ी कई मामले आए हैं, जिस पर एक पंचायत को बालू घाट के लिए चयनित किया गया है। जहां पर 10 बजे से शाम 4 बजे तक बालू चालान उपलब्ध है। उसके बाद अगर बालू उठाव या उससे पहले करते हैं तो उसे पर कार्रवाई करेंगे। वहीं जमीन संबंधी मामलों में थाना के साथ-साथ एसडीओ आॅफिस में भी आवेदन दे, जिससे मामले की जांच कराई जा सके।
![]() |
कार्यक्रम में अपनी समस्या रखते फरियादी। |
शिविर में आए कैसे-कैसे मामले
रिखिया थाना क्षेत्र के कटहरा गांव की लीलावती कुमारी ने डीआईजी और एसपी को बताया कि ससुराल में रहने के लिए पति व अन्य ससुरालवाले दो लाख रुपए की मांग करते हैं। मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकाल देते हैं। कुंडा की प्रमिला देवी ने बताया कि कुंडा में पुलिस पर हमला मामले में उनके पति को जेल भेजा गया है, जबकि वे उक्त मामले में निर्दोष हैं। इस पर एसपी ने कहा कि इस मामले में जितनी भी गिरफ्तारी हुई है, सभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है। अगर इसमें किसी को कोई संकोच है तो कुंडा थाना में फुटेज देख सकते हैं। मोहनपुर थाना इलाके की रेखा देवी ने ससुर के द्वारा घर में बंटवारा नहीं दिए जाने की मामले शिविर में उठाया। महिला ने बताया कि कई बार थाना का चक्कर लगा चुके हैं। इस पर एसपी ने थानेदार को निर्देशित किया है कि मामले का जल्द समाधान करे। मोहनपुर के लेटवावरण की रेखा देवी ने बताया कि उन्हें पति नहीं रखना चाहते हंै। पंचायती के बाद 8-10 दिन रखते हैं, फिर मारपीट करते हैं। इस मामले में थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को एसपी ने न्यायोचित कार्रवाई को निर्देशित किया है। रिखिया थाना क्षेत्र के बलजोरा गांव निवासी पार्वती देवी ने बताया कि चोरी के मामले में एक महिला पकड़ी गई थी। पार्वती देवी उस महिला को देखनी गई थी तो पुलिस ने मुझे गवाह बना दिया। अलबत्ता चोरी करने वाली महिला ने मेरे पति को केस में फंसा दिया है। एसपी ने इस मामले में इंस्पेक्टर को जांच का निर्देश दिया है। देवीपुर थाना इलाके की सुलेखा देवी ने बताया कि जबरदस्ती उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है और जान मारने की धमकी दी जा रही है।ं मेरी बेटी की शादी लगी है और विपक्षी शादी रोकने तक की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। इस मामले में एसपी ने देवीपुर थानेदार को न्यायसंगत कार्रवाई का निर्देश दिया है।
Sir! The bullies first grabbed the land, now they are threatening to stop the daughter's marriage
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.