 |
पुलिस का जनशिकायत शिविर |
angara(ranchi) झारखंड पुलिस के द्वारा अनगड़ा प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को आयोजित जन शिकायत शिविर में प्रेम-प्रसंग का एक मामला पहुंचा। अनगड़ा थाना क्षेत्र के चिलदाग की एक युवती शिविर में पहुंची व अनगड़ा थानेदार हीरालाल साह व ओरमांझी थानेदार इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी के समझ बोली हुजूर मेरी शादी करा दीजिए। युवती का प्रेम-प्रसंग पिछले एक साल से ओरमांझी थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ चल रहा है। दोनों की दोस्ती इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। दोनों स्वजातीय है, लेकिन युवक शादी से इंकार कर रहा है। इसपर अनगड़ा थानेदार ने युवक के माता-पिता को बुलाकार समझाया। युवक के पिता ने शादी कराने के लिए दस दिनों की मोहलत मांगी है। हीरालाल साह ने बताया कि आपसी रजामंदी नही होने पर युवक के खिलाफ कानूनी कारवाई कर जेल भेजा जाएगा। शिविर में अनगड़ा थाना से 14, ओरमांझी से 4 व सिकिदिरी से एक भी आवेदन नही आया। सभी आवेदनों को जांच कि लिए पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई। अधिकांश मामला जमीन विवाद, पारिवारिक विवाद व आपसी मारपीट से संबंधित था। मौके पर ही अनगड़ा थाना की पुलिस के द्वारा सिमलिया गांव में नाली को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद का निपटारा किया गया। इस अवसर पर सिकिदिरी थाना के एसआई वरूण कुमार ठाकुर, बाबूलाल टूड्डू, ओरमांझी थाना से एसआई सतीश कुमार, एएसआई बैजनाथ यादव, मुंशी नीरज कुमार सिंह अनगड़ा थाना से एएसआई विजय कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.