 |
ब्लड डोनेट करते प्रशिक्षु |
angara(ranchi) जेडी नेशनल बीएड कॉलेज, अनगड़ा में सोमवार को सदर अस्पताल रांची के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। ब्लड डोनेट से पहने प्रशिक्षुओं व शिक्षकों का वजन, हीमोग्लोबिन की मात्रा और उनका बल्ड ग्रुप चेक किया गया। बीस यूनिट ब्ल्ड डोनेट की गई। कालेज की ट्रस्टी स्मृति कटियार ने सभी को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया। बोली रक्तदान जीवनदान है। कभी भी आपका डोनेट किया गया ब्लड किसी की भी जान बचा सकता हे। इस अवसर पर कॉलेज के सभी व्याख्याता डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, हीरा लाल यादव, सुनीता कुमारी, प्रीति प्रिया, चुमकी रॉय, विनीता कोनगाड़ी, राजकुमार महतो रशिकन कुंडलना, इंद्रपाल, राजेश कुमार, विजय बहादुर व अमरजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.