Giridih : जीडी बगड़िया स्कूल ऑफ नर्सिंग के फाइनल ईयर के 42 स्टूडेंट्स बुधवार को अपने शिक्षकों के साथ शैक्षणिक टूर पर रेडक्रॉस सोसायटी पहुंचे। स्टूडेंट्स यहां जनसेवा से जुड़ी कार्यप्रणाली को नजदीक से देखा और समझा कि कैसे ज्ञान का वास्तविक अर्थ डिग्री से आगे जाकर समाज सेवा में उतरता है। चेयरमैन अरविंद कुमार ने छात्रों को रेडक्रॉस के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बताया- जीवन में सेवा की भावना ही असली डिग्री है। रेडक्रॉस के सचिव वी. जालान ने संस्था की स्थापना और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। छात्रों के सवालों का जवाब डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. समीक्षा संथालिया और चेयरमैन अरविंद कुमार ने दिया। मौके पर फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉ. बीके बनर्जी, डॉ. ओंकार, डॉ. विक्की और अन्य कर्मी मौजूद थे। रेडक्रॉस भवन में जीडी बगड़िया स्कूल ऑफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स।
Students of GD Bagadia School of Nursing observed the working of Red Cross
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.