GA4-314340326 सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश और सीबीडीटी के चेयरमैन ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश और सीबीडीटी के चेयरमैन ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना

सीबीडीटी के चेयरमैन को स्मृति चिह्न भेंट करते डीसी विशाल सागर।
Deoghar : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। सुप्रीम के न्यायाधीश बीआर गवई के एयरपोर्ट आगमन पर झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण मिश्र, जस्टिस आनंद सेन एवं डीसी विशाल सागर ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व तिर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया। मौके पर डीसी ने न्यायाधीश और सीबीडीटी चेयरमैन को स्वरूप स्मृति चिह्न व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया। मौके पर जिला सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।




Supreme Court Judge and CBDT Chairman offered prayers to Baba Baidyanath

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने