Deoghar : साइबर थाने की पुलिस ने सारवां के पुरनी करहिया के डकाय जंगल में छापेमारी कर दस साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दस मोबाइल और ग्यारह सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में विशु महरा (दुधवाजोरी, पाथरोल), विकास दास, टिकैत दास ( दोनों पितौंजिया, पाथरोल), रुपेश दास (नया खरना, सारठ), विकास दास, अरविंद दास, कुंदन दास (तीनों लेढ़वा, पाथरोल), देवदास महरा (गोबरशाला, पथरड्डा), कन्हैया दास (पनियारा, पाथरोल), सानू मंडल (करौं) शामिल हैं। ये साइबर ठग अपना नंबर गुगल में कस्टमर केयर के नाम पर अपलोड कर सहायता के नाम पर ठगी करते थे। उक्त गैंग के बारे में एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को सूचना मिली थी। इसके बाद साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, दारोगा घनश्याम गंझू और सारवां थानेदार संदीप भगत के नेतृत्व में टीम का गठन कर डकाय जंगल में छापेमारी करवाई गई तो पुलिस को उक्त सफलता मिली। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार ठग फर्जी कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर और गुगल पर फोन-पे कस्टमर केयर के नाम से अपना नंबर अपलोड कर ठगी करते थे। साथ ही पीएम किसान योजना के नाम पर अपने मोबाइल नंबर का प्रयोग कर लोगों को झांसे में लेकर आॅनलाइन ठगी करते थे। पुलिस की आरंभिक जांच में पता चला है कि साइबर ठग किसान और एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को फ र्जी लिंक भेज कर ठगी करते थे।
Ten cyber thugs arrested from Dakay forest, used to cheat people by giving false promises of cashback
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.