GA4-314340326 राज्यपाल पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की

राज्यपाल पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की

बाबा बौद्यानाथ की पूजा-अर्चना करते राज्यपाल संतोष गंगवार।
Deoghar : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शनिवार दोपहर में देवघर पहुंचे और विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ की विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने राज्यपाल को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ षोडशोपचार विधि से पूजा कराई। राज्यपाल ने बाबा से राज्य की समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और मंदिर समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और श्रद्धालुओं की आवाजाही को भी व्यवस्थित रूप से संचालित किया गया। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

पूजा का वीडियो देखिए... 


यह भी पढ़े : राज्यपाल 108 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा के लिए करेंगे भूमि पूजन

The Governor reached Deoghar and offered prayers to Baba Baidyanath

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने