silli(ranchi) मुरी रेल थाना राम भरोसे चल रही है। चौकी इंचार्ज हमेशा रहते है नदारद। मुरी रेल थाना का हाल कुछ इस तरह है कि वहां आपको ना ही समय पर सिपाही मिलेंगे ना ही चौकी इंचार्ज। जरूरी दस्तावेजों का हाल कुछ इस तरह है कि उन्हें बिना किसी चिंता के खुले में टेबलों पर रखा गया है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि अगर किसी को कोई परेशानी है तो वो आखिर जाए कहां। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह अक्सर थाना से नदारत रहते है। उसके जगह हमेशा थाना में पदस्थापित एसआई डी राम तथा अन्य पुलिसकर्मी किसी भी मामले पर को उलझाने के बाद लीपापोती करने के लिए लोगों को परेशान करते है। परेशान रेल यात्री थाना प्रभारी को बुलाने की मांग करने पर यह आनाकानी करते है ना ही उनसे बात करने के लिए उनका नंबर देते है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह से उनके मोबाइल नंबर 7004714661 पर बात करना चाह पर उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.