kanke (Ranchi): कांके थाना क्षेत्र में इस वर्ष श्रीरामनवमी का पर्व फीका पड़ गया है। कांके में रामनवमी पर होनेवाली प्रसिद्ध राज्यस्तरीय अस्त्र- शस्त्र चालन प्रतियोगिता रद्द कर दी गई है। श्रीमहावीर मंडल, कांके के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार अनिल उर्फ अनिल महतो टाइगर की हत्या से दुःखी श्रीमहावीर मंडल, कांके प्रखंड, श्रीमहावीर मंडल कांके न्यू मार्केट, श्रीमहावीर मंडल बुकरू, श्रीमहावीर मंडल उरूगुट्टू व अरसंडे ने अस्त्र- शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित नहीं करने की घोषणा की है। इन मंडलों के संयोजक, संस्थापक और अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी है। उधर, श्री श्री महावीर मंडल शिव मंदिर, बहोदरी के सभी सदस्यों ने फूलचंद टोप्पो उर्फ धाधू दा की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिया है कि अनिल टाइगर की हुई निर्मम हत्या के कारण श्रीरामनवमी पूजा के दिन किसी भी प्रकार की अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता या गाजा-बजा उपयोग नहीं किया जाएगा। कहा कि अनिल टाइगर की मौत से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। इस कारण कोई भव्य आयोजन नहीं किया जाएगा। शांतिपूर्ण तरीके से सभी अखाड़ों के लोग आएंगे और मंदिर में झंडे का मिलान करके फिर शांतिपूर्वक वापस जाएंगे। बैठक में समिति के सदस्य चंद्रदीप कुमार, नीरज कुमार यादव, रिंकू यादव, राम सिंह, सुजीत कृष्णा, धनंजय सिंह, मनोज यादव, राजू नायक, ओपी, विकास, रमेश, धाधू, संदीप , पप्पू आदि उपस्थित थे।
There will be no weapon handling competition in Kanke, Bukru and Arsande on Ram Navami
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.