GA4-314340326 चान्हो में पानी भरे गड्‌ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

चान्हो में पानी भरे गड्‌ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

Chanho (Ranchi) :  चान्हो थाना क्षेत्र के करकट गांव निवासी दो बच्चे प्रीतम मुंडा (8 वर्ष) और दिनेश भगत (6 वर्ष) की बुधवार को खेत में सिंचाई के लिए खोदे गए गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना दिन के करीब 11 बजे दिन की है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों के परिजन गांव के निकट ही आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित खेत में गेहूं की फसल काटने गए थे। बच्चे भी उन्हीं के साथ गए थे। इसी बीच दोनों बच्चे गेहूं के खेत से थोड़ी दूर पर स्थित सिंचाई के लिए जेसीबी से खोदे गए पानी भरे गड्ढे के निकट चले गए और खेलने के क्रम में दोनों गढ्ढे के पानी में डूब गए। इस दौरान ही वहां मौजूद एक लड़की ने उन्हें पानी में डूबते देखा। जिसके शोर मचाने पर वहां पहुंचे लोगों ने दोनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए मांडर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। लेकिन, इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। दो मासूम बच्चों की आकस्मिक मौत से गांव में मातम का माहौल है।


Two children died after drowning in a water-filled pit in Chanho

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने