angara(ranchi) पत्नी से छेड़छानी की विरोध किया तो युवक ने पति की जमकर पिटाई कर दी। मामला अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल का है। बताया जाता है कि हेसल निवासी युवक रामनवमी का मेला देखने गोंदलीपोखर आया हुआ था। घर में पत्नी अकेली थी। इसी बीच हेसल का युवक रिजवान अंसारी, पिता गुफरान अंसारी नशे की हालत में युवक का घर पहुंचा व अकेली पत्नी के साथ छेडछाड़ करने लगा। पत्नी ने इसकी सूचना मोबाइल पर पति को दी। कुछ ही देर में पति अपने घर पहुंचा। पत्नी से हो रही छेड़खानी को विरोध किया तो रिजवान ने पत्नी के सामने ही पति की पीट दिया। जान से मारने की नियत से गला दबाने लगा। इधर हो हल्ला सुन अन्य ग्रामीण इकटठा हुए तो रिजवान मौके से फरार हो गया। इस मामले में अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनगड़ा थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.