GA4-314340326 वर्ल्ड इनोवेशन डे पर हुआ कार्यशाला

वर्ल्ड इनोवेशन डे पर हुआ कार्यशाला

 

angara(ranchi)  प्रतिनिधि वर्ल्ड इनोवेशन्स डे के मौके पर सोमवार को सीआईटी में पेटेंट और डिज़ाइन फाईलिंग विषय पर एक दिवासीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। विशेषज्ञ प्रवक्ता के रूप में  डॉ राहुल  ने कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को पेटेंट और डिज़ाइन फाइलिंग की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजो, व कानूनी पहलुओं आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला का आयोजन संस्थान के इंस्टिट्यूशन इनोवेशन कॉउन्सिल के आईपीआर सेल के तत्वाधान में किया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उप प्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह, डीन अकेडमिक प्रो. अरशद उस्मानी, प्रेसिडेंट (आईआईसी) प्रो दीपक कुमार वर्मा, कन्वनेर आइआईसी प्रो विनीत कुमार, कोर्डिनेटर डॉ नैयर मुमताज़, डॉ नवीन कुमार सिन्हा, डॉ रितेश कुमार, डॉ अविनाश कुमार,  प्रो. अंकित कुमार सिंह डॉ डी के सिंह, प्रो जिआऊल हक़ आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने