GA4-314340326 डीएसपी बोले-केवल पर्व-त्योहार ही नहीं बल्कि हर 15 दिनों पर शांति समिति की बैठक हो

डीएसपी बोले-केवल पर्व-त्योहार ही नहीं बल्कि हर 15 दिनों पर शांति समिति की बैठक हो

NBR/ Mandar

मांडर थाने में रविवार को होली और सब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। खलारी डीएसपी अनिमेश नैथानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। डीएसपी ने त्योहार के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने में शांति समिति के योगदान की सराहना की। बैठक मेंं थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, बीडीओ सुलेमान मुंडरी, आबिद अंसारी, साकिर इस्लाही, शंकर आचार्य, सुकरा उरांव, बीरेन सेन, अयूब खान, तबारक खान, प्रकाश खलखो व जावेद अंसारी आदि उपस्थित थे। इधर, चान्हो थाने में भी शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। डीएसपी अनिमेश नैथानी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों को जल्द ही पहचान पत्र दिया जाएगा। उन्होने कहा कि केवल त्योहार ही नहीं, बल्कि हर 15 दिनों के अंतराल पर शांति समिति की बैठक होनी चाहिए। थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने त्योहार के दौरान नशापान से दूर रहने की अपील की। मौके पर समाजसेवी अजीत कुमार सिंह, उपप्रमुख चंदन गुप्ता, मौलाना हाफिज कलाम, अविनाश गुप्ता, जुल्फिकार अली, मो. ग्यास, दिलीप सिंह, मिथिलेश सिंह, सोनी तब्बसुम, सफीक अंसारी, आशुतोष तिवारी, मो. गफ्फार आदि मौजूद थे।


 मांडर में शांति समिति की बैठक के बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाते लोग।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم