GA4-314340326 Jharkhand Government : सरकारी स्कूलों के नवीं कक्षा में पढ़नेवाले सभी बच्चों को सरकार देगी GK, Atlas जैसी पुस्तकें

Jharkhand Government : सरकारी स्कूलों के नवीं कक्षा में पढ़नेवाले सभी बच्चों को सरकार देगी GK, Atlas जैसी पुस्तकें

हाईलाइट्स

-राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के नौवीं कक्षा में पढ़नेवाले सभी बच्चों को हर साल विशेष पुस्तक जैसे Bilingual Dictionary,  Atlas, GK और English Grammar उपलब्ध कराएगी 

- मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे ही है, अब कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी 

- सरकारी विद्यालयों की 9वीं कक्षा में कुल 2 लाख 92 हजार 760 विद्यार्थी हैं नामांकित 

NBR/ Ranchi

राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों की 9 वीं कक्षा में नामांकित और अध्ययनरत सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को अनिवार्य पुस्तकों के अलावा विशेष पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी। इन पुस्तकों में डिक्शनरी : Bilingual , एटलस, सामान्य ज्ञान और English Grammar शामिल है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इससे संबंधित स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव पर अब मंत्रिमंडल की स्वीकृति ली जाएगी। 

 विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास के लिए उठाए जा रहे जा रहे कदम 

 सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में 9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अनिवार्य पुस्तकों के साथ विशेष पुस्तके उपलब्ध कराई जाएंगी । इससे विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी करने में मदद मिलेगी।

 कितने विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा 

राज्य के सरकारी माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की 9 वीं कक्षा में कुल 2 लाख 92 हजार 7 सौ 60 विद्यार्थी नामांकित है। इनमें 1 लाख 33 हज़ार 9 सौ 82 छात्र हैं, जबकि छात्राओं की कुल संख्या 1 लाख 58 हज़ार 7 सौ 78 है। इस तरह इन सभी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से विशेष पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم