NNNB | Jammu
कटरा स्थित माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता का दर्शन करने आनेवाले भक्तों के लिए खास अलर्ट जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि भक्तों को हेलीकॉप्टर का टिकट लेते समय फर्जी ट्रैवल एजेंसी, वेबसाइट या दलालों से सावधान रहने की जरूरत है. ये सभी अपनी-अपनी ओर से हेलीकॉप्टर और प्रसाद संबंधी टिकट या टोकन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करते हैं. लेकिन, अहम बात यह है कि श्राइन बोर्ड की ओर से ऐसी कोई भी एजेंसी या वेबसाइट को आधिकार नहीं दिया गया है. बोर्ड ने कहा है कि यदि भक्त हेलीकॉप्टर का टिकट या अन्य को
ई सहायता चाहते हैं, तो वे सिर्फ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.maavaishnodevi.org या श्राइन बोर्ड के मोबाइल ऐप Mata Vaishno Devi APP पर ही ये सेवाएं लें. इसके अलावा किसी और जगह से कोई भी टिकट बुक न कराएं. इससे लोग धोखाधड़ी से बच सकते हैं. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस संबंध में अपना हेल्पलाइन नंबर 01991234804 भी जारी किया है. उसका कहना है कि लोग किसी भी तरह की सहायता या पूछताछ के लिए इस आधिकारिक नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा वे किसी और के झांसे में न आएं।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.